Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाहिता ने दो बच्चियों संग नहर में कूद कर दे दी जान

Suicide

suicide

रायबरेली। जिले के महराजगंज क्षेत्र में घरेलू झगड़े से नाराज एक विवाहिता ने अपनी दो दुधमुंही बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगा कर जान (Suicide) दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा मजरे चंदापुर गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल (28) की पत्नी जहरुम निशा (26) का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मंगलवार रात करीब 12 बजे महिला ने अपने दो बच्चियों इरम 10 माह व आयशा बानो (2) के साथ चंदापुर नहर में छलांग लगा दी।

बताया जाता है कि छलांग लगाने के पहले मृतका ने अपने पति के मोबाइल से देवर को फोन करके बताया कि वह अब जा रही है और पति का मोबाइल जिसे वह साथ ले गयी थी, नहर के किनारे छोड़ दिया। मृतका के घर से नहर महज करीब 200 मीटर पर है। फोन आने से घबराए देवर ने मृतका के पति से उसके बारे में पूछा और घर मे और नहर तक मृतका की तलाश की लेकिन वह नही मिली। जिसके बाद उन्होंने आज सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन पहले किसी का कोई अता पता नहीं चला। आज सुबह कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को जुड़ाई का पुरवा के पुल के पास महिला का शव बरामद हुआ लेकिन अभी तक दोनो बच्चियों के कोई सुराग नही मिला है।

पुलिस ने दोनों बच्चियों की तलाश के लिए गोताखोरों का दल भी बुलाया है और उनकी खोजबीन चल रही है।

Exit mobile version