Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, नायाब तहसीलदार समेत चार पर केस दर्ज

FIR

FIR

चौक के चौपटिया इलाके में बृहस्पतिवार सुबह प्रिया अवस्थी (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, गत दिसंबर में प्रिया की शादी हुई थी। सीतापुर में मायका है। मायके वालों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, सास, ससुर और पति के बहनोई नायब तहसीलदार के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह के मुताबिक, सीतापुर के लहरपुर सांडा खुर्द निवासी जयनारायण अवस्थी की बेटी प्रिया का विवाह दिसंबर में चौपटिया के ऋषभ तिवारी से हुआ था। जयनारायण के मुुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह प्रिया के ससुर मुरारी लाल तिवारी ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब वह चौपटिया पहुंचे तो शव घर पर ही था। बेटी के गले में कसाव के निशान थे। वहीं शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले।

तिहाड़ जेल में धारदार हथियार से कैदी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रिया के पति ऋषभ व ससुरालीजनों ने मिलकर उसे पीटा और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरे में फंदे पर शव लटक रहा था। पुलिस ने पति ऋषभ, सास विभा, ससुर मुरारी लाल और पति के बहनोई केशव शुक्ला के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। केशव शुक्ला नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

प्रिया के पिता जयनारायण का आरोप है कि शादी के बाद से प्रिया के पति और ससुरालीजन कार की मांग कर रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई थी। इसके पहले उन्होंने कई बार रुपयों की मांग की तो बेटी की खुशी के लिए वह भी पूरी की। प्रिया के ससुर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

लेनदेन के विवाद में किराना कारोबारी की हत्या, साथी की हालत गंभीर

शादी के बाद से ससुरालीजनों ने बेटी को मायके नहीं भेजा था। उसे फोन पर भी अकेले बात नहीं करने देते थे। वह जब फोन पर भी घर वालों से बात करती तो ससुरालीजन आसपास ही बैठे रहते थे। जय नारायण ने बताया कि गत जनवरी में बेटी के घर गया था। बेटी रो रही थी। पूछने की कोशिश की तो उसने कुछ बताया नहीं क्योंकि ससुरालीजन आसपास ही थे। बेटी बहुत परेशान थी।

Exit mobile version