मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के रहमतनगर में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत (died) हो गई। सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंचे तो महिला की लाश घर में पड़ी थी। जबकि उसका पति और ससुराल के अन्य सदस्य फरार हो चुके थे। रविवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में चोट के कारण मौत की पुष्टि हुई है।
कटघर थाना क्षेत्र के कर्बला गली नंबर 2 निवासी शफीक अहमद की बेटी रूबी (32) आठ साल पहले रहमतनगर गली नंबर 8 निवासी आसिफ से प्रेम विवाह किया था। पिता शफीक ने कटघर पुलिस को बताया कि शनिवार उन्हें सूचना मिली की रूबी की मौत हो गई है।
मायके वाले मौके पर पहुंचे तो रूबी की लाश पड़ी थी। जबकि उसका पति और अन्य ससुराल वाले गायब थे। रूबी की तीनों बेटियां भी नहीं थीं। शफीक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
अनियात्रित होकर तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पांच की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पेट में चोट लगने के कारण लीवर फटने से मौत की पुष्टि हुई है। कटघर आरपी शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।