Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Suicide

Suicide

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीजापट्टी मझगांव गांव निवासी प्रीति (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गयी। मृतका का पति राजस्थान के ईंट भट्ठे पर काम करता था और इधर घर आया था। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि प्रीति ने जहर खाया था।

परिजनो के अनुसार वे किसी कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे थे कि प्रीति के बेहोश होने की सूचना मिली जिसके बाद आस पड़ोस के लोग और परिजन उसे ऊंचाहार सीएचसी लेकर गये जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया। जिसके उपरांत परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बताया गया कि मृतका ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था। मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है। मृतका के शव का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Exit mobile version