Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति के खिलाफ शिकायत करने जा रही विवाहिता से गैंगरेप, आरोपी फरार

Gang Rape

Gang Rape

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पति द्वारा उत्पीड़न करने के संबंध में महिला थाना में शिकायत करने जिला मुख्यालय जा रही एक विवाहिता को बाइक पर लिफ्ट देने वाले युवक और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। इस मामले में बखिरा पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध धारा 376 डी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि वह महुली थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासिनी है। 26 जुलाई को वह अपने ही पति के खिलाफ महिला थाना खलीलाबाद में शिकायती पत्र देने आई थी। इसी दाैरान उसने एक मोटरसाइकिल सवार से लिफ्ट मांगी। मोटरसाइकिल सवार ने लिफ्ट दिया और कुछ दूर जाने के बाद युवक के तीन दोस्त और मिल गए।

विद्युत चोरी करने पर 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़िता ने बताया कि उक्त चारो लोग उसे बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम मलेन स्थित एक नर्सरी स्कूल में ले गये और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

किसी तरह वह अपनी जान बचाकर थाने पर आयी और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 376 – डी के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

Exit mobile version