लखनऊ। जानकीपुरम पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में आरोपित पति और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपित दहेज में कार की मांग कर रहे थे।
थाना प्रभारी जानकीपुरम ने बताया कि हरदोई के अतरौली ग्राम नेवादा निवासी मनीराम ने अपने पुत्री 25 वर्षीय मीरा का विवाद जानकीपुरम निवासी आशीष से किया था। शादी के कुछ समय बाद तक सब ठीक रहा। कुछ माह बाद आशीष और उसके पिता हरिनाम दहेज के रूप में कार और नगदी की मांग करने लगे।
सेना से रिटायर जवान समेत दो गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेजी थी गोपनीय जानकारी
पीडि़त का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर आरोपी उसकी पुत्री को प्रताडि़त करने लगे। इसके बावजूद मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने मीरा की हत्या कर दी। पीडि़त ने आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों को भिठौली क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने के प्रयास में था।