Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विवाहिता की गोली मार कर हत्या

Murder

Murder

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मऊदरवाजा क्षेत्र में मंगलवार को एक विवाहिता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि ग्राम महलई निवासी शकुन्तला देवी (27) घर के करीब 300-400 मीटर दूरी पर बनी झापेड़ी में अपने बच्चे के साथ सो रही थी, पास की दूसरी झोपड़ी में उसका ससुर लालजीत सो रहा था।

मध्य रात्रि के बाद शकुन्तला की चीख सुनकर उसका ससुर उठ गया और उसने झोपड़ी के बाहर एक व्यक्ति को देख जो उसके ससुर पर लाठी लेकर दौड़ पड़ा और दूसरा व्यक्ति शौचालय के पास खड़ा देखा। इस दौरान ससुर चीखता हुआ गांव में पहुंचा। तभी एक फायर की अवाज हुई। और जब गांव के लोग मौके पर आये तो उसकी पुत्रवधु खून से लथपथ थी। इसके बाद उसे फर्रूखाबाद के डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्तपाल ले जाया गया जहां सरकारी चिकित्सक ने उसे मृत घाषित कर दिया।

मृतका के ससुर ने आरोप लगाया कि शकुन्तला की बहिन का गांव के ही आजाद यादव नामक युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था और वह एक बार आजाद के साथ भी चली गई थी। ऐसे में आजाद का लगता था कि शकुन्तला और उसका पति सत्यदेव इसका विरोध करते है। जिसके चलते ही शकुन्तला की बहिन के प्रेमी आजाद ने गोली मार दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version