लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में रविवार को विवाहिता का शव फंदे से लटकते मिला। पुलिस इसे खुदकुशी बता रही। जबकि मृतका के परिजन घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे तो उन्से मारपीट की गई। मृतका के भाई शदाब खान ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 26वर्षीय विवाहिता की शादी दो-वर्ष पूर्व ही हुई थी। परिजनों की माने तो उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था। दहेज की मांग कर उसे मारापीटा जाता था। हालांकि तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने इससे इनकार किया है और जांच करने की बात कही है।
पुलिस के मुताबिक रफीक खान निवासी महिपतमऊ अंधे की चौकी काकोरी ने सूचना दी कि उनकी बहन अफसा की शादी 25 फरवरी 2019 में वाल्दा अशरफ शाहबाद निवासी शरीफ के साथ हुई थी। रविवार को सुबह करीब 11-बजे उनकी बहन अफसा ने घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी का फदा बनाकर खुदकुशी कर ली। जिससे उनकी मौत हो गई।
मनसुख हिरेन की हत्या मामले में ATS ने सचिन वजे को बनाया मुख्यारोपी, DIG ने कह केस सोल्व
सूचना पर उपनिरीक्षक श्रवण सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आगे की कार्यवाही करते हुए बताया कि मृतका का पति परचून की दुकान करता है और उसका डेढ़ वर्ष का एक पुत्र है। वहीं दूसरी ओर मृतका का भाई शदाब खान व कैफ निवासी महिमतमऊ काकोरी ने बताया कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जाता था। रविवार को घटना की सूचना मिलने पर चौक पहुंचे तो वहां उनके साथ मारपीट की गई। परेशान होकर उन्होने पुलिस को सख्त काररवाई की मांग कर तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस जांच करने में लगी है।