लखनऊ। सरोजनीनगर में सोमवार को एक विवाहिता अपने कमरे में पंखे के हुक से धोती के सहारे संदिग्ध हालात में लटकी मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी हो सकेगी। बिहार प्रांत के भरदंगा निवासी गंगा साहू की बेटी रंजना साहू (28) की वर्ष 2017 में सरोजनीनगर के पराग रोड स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर- एफ निवासी ललित साहू के साथ दूसरी शादी के रूप में हुई थी। रंजना के एक मासूम बेटा भी है।
बताते हैं कि रंजना सोमवार को घर के अंदर कमरे में जेन्ट्स धोती के सहारे पंखे के हुक से मृत हालत में लटकी हुई थी। जब उसके उसके ससुरालीजनों की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिक्शा चालक ने मालिक पर लगाया अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप, हालत गम्भीर
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि कुछ दिनों से मृतका की दिमागी हालत ठीक नही चल रही थी। जिससे वह काफी डिप्रेशन में रहती थी। हो सकता है उसी डिप्रेशन में आकर रंजना ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी हो। फिलहाल घटना की सूचना उसके मायके वालों को दे दी गई है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।