बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव के सैनिक हवलदार अनुज तोमर के पार्थिव शरीर का रविवार को अंतिम संस्कार हुआ। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
रंछाड गांव निवासी हवलदार अनुज तोमर सेना की सिग्नल कोर में शिलांग में तैनात थे। शुक्रवार को शिलांग में डयूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। सेना की शिलांग यूनिट से सूबेदार सुधीर कुमार व हवलदार योगेश कुमार सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर रविवार को रंछाड़ गांव पहुंचे।
जिसके पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हजारों लोगों ने शहीद के अंतिम दर्शन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद घर से पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के बाद पुष्पवर्षा के साथ गांव के शमशान स्थल पर ले जाया गया।
यूपी में कोरोना धड़ाम से गिरा, 24 घंटे में मिले 4800 नए केस
अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी और भारत माता के जयकारे लगाए। सेना की मेरठ केंट यूनिट से आये सेना के जवानों ने शहीद सैनिक को गार्ड ऑफ आनर तथा सलामी दी। इसके बाद शहीद अनुज के बड़े पुत्र तरुण ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।