Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Maruti ने वापस बुलाईं Grand Vitara—39,506 गाड़ियों में बड़ी खराबी

Maruti ने वापस बुलाईं Grand Vitara! 39506 गाड़ियों में आई ये बड़ी खराबी

Maruti सुजुकी ने 9 दिसंबर 2024 और 29 अप्रैल 2025 के बीच बनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को वापस बुलाने की घोषणा की है. इस रिकॉल प्रक्रिया में कुल 39,506 यूनिट्स शामिल हैं. कंपनी को शक है कि कुछ मॉडलों में स्पीडोमीटर असेंबली में लगे फ्यूल लेवल इंडिकेटर और चेतावनी लाइट सही तरह से फ्यूल की जानकारी नहीं दिखा रहे हैं.प्रभावित वाहनों में ईंधन की स्थिति गलत दिखाई दे सकती है, जिससे वाहन का ईंधन अचानक खत्म हो सकता है. इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं, खासकर राजमार्गों या सुनसान जगहों पर गाड़ी चलाते समय.

ऐसे चेक करें कार में खराबी है या नहीं

समस्या को ठीक करने के लिए, कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों से सीधे संपर्क करेगी. मालिक किसी भी अधिकृत मारुति सुजुकी वर्कशॉप में भी जा सकते हैं, जहाँ खराब स्पीडोमीटर असेंबली या कंपोनेंट की जांच की जाएगी और उसे बदला जाएगा. कार निर्माता ने स्पष्ट किया है कि मरम्मत बिना किसी अतिरिक्त लागत के की जाएगी. ग्राहक मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना VIN (वाहन पहचान संख्या) डालकर यह भी पता लगा सकते हैं कि उनका वाहन रिकॉल प्रक्रिया के अंतर्गत आता है या नहीं.

पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन

Maruti ग्रैंड विटारा दो इंजन ऑप्शन में आती है – एक 103 एचपी, 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और एक टोयोटा-सोर्स्ड 92 एचपी, 1.5-लीटर, तीन-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल यूनिट, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर (79 बीएचपी/141 एनएम) से जुड़ा है. माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में ई-सीवीटी ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. ये पावरट्रेन टोयोटा हाई राइडर में भी उपलब्ध हैं.

दावा किए गए माइलेज के आंकड़े

Maruti  का दावा है कि ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल के साथ 21.1 किमी/लीटर, मैनुअल ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 19.38 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 20.58 किमी/लीटर का माइलेज देता है. मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का माइलेज 27.97 किमी/लीटर होने का दावा किया गया है.

Exit mobile version