Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज इस शुभ मुहूर्त में मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि, नोट कर लें पूजन सामग्री

Masik Shivaratri

Masik Shivaratri

हर माह मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) पर्व मनाया जाता है, यह बहुत ही पवित्र माना जाता है। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होती है। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का मासिक पर्व मनाया जाता है। इस बार मासिक शिवरात्रि वैशाख माह में 6 मई को मनाई जाने वाली है।

मान्यता के अनुसार, मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) पर भगवान की पूजा और व्रत करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर आप नहीं चाहते कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की बाधा आए, तो पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजें पहले ही इकट्ठा कर लें। आइए, जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि पर इस्तेमाल होने वाली पूजा सामग्री कौन सी है।

मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) पूजा सामग्री लिस्ट

शहद, दही, देसी घी, धतूरा, फूल, बेलपत्र, चंदन, रोली, दीपक, पूजा के बर्तन, गंगाजल और साफ जल।

मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) तिथि और शुभ मुहूर्त

वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 6 मई को दोपहर 2.40 बजे शुरू होगी। वहीं यह तिथि 7 मई को सुबह 11:40 बजे समाप्त होगी। मासिक शिवरात्रि के दौरान रात्रि में भगवान शिव की पूजा करने की परंपरा है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 6 मई, सोमवार को रखा जाएगा।

पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप

शिव मूल मंत्र

ॐ नमः शिवाय॥

रूद्र मंत्र

ॐ नमो भगवते रुद्राय ।

रूद्र गायत्री मंत्र

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय

धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

Exit mobile version