उत्तर प्रदेश के अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद का खाका तैयार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बाबरी मस्जिद के बराबर एरिया में बनने वाली इस मस्जिद में एक साथ 2000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने इसका डिजाइन तैयार कर लिया है।
गौरतलब है कि अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने मस्जिद बनाने के लिए धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन दी है। फाउंडेशन ने इस जमीन पर मस्जिद, अस्पताल, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर और कम्यूनिटी किचन का डिजाइन तैयार करने की जिम्मेदारी बीते एक सितंबर को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आर्किटेक्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएम अख्तर को दी थी।
अयोध्या में विवादित ढ़ांचा गिराने की 28 वीं बरसी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि लगभग 15,000 वर्गफीट में बनने वाली मस्जिद की इमारत का डिजाइन तैयार हो गया है। बता दें कि इसमें मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है। इमारत का आकार अंडाकार रखा है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी।
इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं। ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी। इसके अलावा मस्जिद में रोशनी के लिये सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा। मस्जिद में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।