लखनऊ। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन- प्रशासन सतर्क हो गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के कहीं भी एंट्री नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना को लेकर आदेश जारी किया है।
महेश भट्ट नहीं चाहते आलिया कभी शादी करें, धमकी देते हुए कह दी ये बात
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार अब लखनऊ में मास्क का प्रयोग अनिवार्य हो गया है। घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को अब मास्क पहनना अनिवार्य है। डीएम ने इसके साथ ही हर जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग को भी अनिवार्य कर दिया है। किसी भी प्रतिष्ठान में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम का निर्देश है कि किसी भी दशा में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। डीएम का यह निर्देश सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी पहुंचा है।
मलाइका अरोड़ा ने जिम में दिखाया ‘ सेक्सी’ डांस मूव्स, देखकर फैंस हुए फिदा
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में फिर कोविड प्रकरणों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए रक्षात्मक आदेशों का अनुपालन कराना बहुत आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही सभी स्थानों पर बिना मास्क के प्रवेश और बिक्री प्रतिबंधित की जाए। सेनेटाइजर का प्रयोग प्रवेश द्वार और कार्यस्थलों में अनिवार्य किया जाए।