उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने एक रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी के साथ मारपीट कर लाखों रूपये की जेवरात लूट लिये।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मोहल्ला सैनिक कालोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक अनिल गंगवार आज प्रातः टहलने के लिये घर से गया।
इसके बाद उनकी पत्नी अनीता गंगवार करीब नौ बजे घर का मुख्य दरवाजा बन्द करने के लिये जैसे ही पहुॅची वैसे ही दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका मुंह दबा लिया और घर में घुस गए तथा अलमारी से सोने के झाले, चेन, कानों के कुण्डल आदि लाखों रूपये के कीमती सामान लूटपाट कर फरार हो गए।
दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित
पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।