Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकाबपोश महिला ने CRPF बंकर पर फेंका पेट्रोल बम

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पुलिस (Jammu Kashmir) और सैन्यकर्मियों पर हमले बढ़ रहे हैं। आतंकवादी कभी गश्त कर रहे सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं तो कभी पुलिस स्टेशनों पर हमला कर रहे हैं। सैन्यकर्मियों पर होने वाले हमलों के बीच जम्मू कश्मीर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।

यहां रास्ते से गुजर रही एक महिला ने सीआरपीएफ (CRPF) बंकर पर पेट्रोल बम फेंक दिया और वहां से फरार हो गई। सीआरपीएफ बंकर पर महिला के पेट्रोल बम फेंकने का एक वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आम दिन की तरह लोग रास्ते पर जा रहे हैं। तभी नकाब पहने एक महिला वहां से गुजरती है। महिला के हाथ में एक बैग है। सीआरपीएफ का बंकर देखते ही महिला बैग से पेट्रोल बम निकालती है और बंकर पर फेंककर वहां से फरार हो जाती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंकर पर हमला होते ही सुरक्षाकर्मी पानी से बुझाने की कोशिश करते हैं। बंकर पर महिला द्वारा किए गए हमले में राहत की बात यह रही कि इसमें किसी भी जवान को किसी तरह की चोट नहीं आई।

Exit mobile version