Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खुले तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत, मचा कोहराम

Current

Two died due to 11000 KV current in DJ set

प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर घर की छत पर खुला तार छूने से करंट के चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत हो गई। मौत की जानमृतक के बड़े भाई की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लालगंज कोतवाली के सांगीपुर वार्ड निवासी राममिलन पाल (25) पुत्र गंगा प्रसाद राजमिस्त्री था। आशीष मंगलवार दोपहर किसी काम से घर की तीसरी मंजिल की छत पर गया था।

परिजनों के मुताबिक इसी बीच वह घर के बिजली का तार से छू गया। तार कटा होने के कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगा जिससे वह तीन मंजिला छत से नीचे गिर गया।

आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लालगंज ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। करीब पांच साल पहले हुई शादी के बाद उसका तीन साल का एक बेटा है।

घटना से पत्नी का रो-रोकर बेहाल है। मृतक के बड़े भाई बैजनाथ की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा करने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version