अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि गुजरात में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को इस साल भी प्रमोट (Mass promotion) किया जाएगा।
हालांकि इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं हुई थीं, लेकिन सरकार की ओऱ से फैसला लिया गया है कि स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।
प्रदेश में होगी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना
बता दें कि गुजरात में लगातार दूसरी साल मास प्रमोशन का फैसला लिया गया है। पिछले साल कोविड की वजह से इस तरह का निर्णय लिया गया था। लेकिन इस वर्ष भी कोविड के केस बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने छात्रों को प्रोन्नत करने का डिसीजन लिया है।
इस साल कोविड के हालातों में सुधार होने पर स्कूल खुल गए थे। इसके साथ ही ऑफलाइन परीक्षाएं भी हुई थीं। लेकिन सरकार ने फैसला लिया कि छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। ये फैसला 1 से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को प्रभावित करेगा।