Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इससे करें चेहरे की मसाज, दमकने लगेगी त्वचा

Olive Oil

olive oil

अक्सर लोग त्वचा (Skin) कि कई समस्याओं से परेशान रहते हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए वे ना जानें कौन कौन से तरीकों को अपनाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं जैतून के तेल ( Olive Oil) की. यदि अपनी त्वचा पर जैतून के तेल की कुछ बूंदे लगाएं और उससे मजाक की जाए तो इससे त्वचा की समस्या दूर हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि जैतून के तेल को त्वचा पर लगाने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

त्वचा पर लगाएं जैतून का तेल ( Olive Oil)

>> यदि आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो ऐसे में आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों से मसाज कर सकते हैं. ऐसा करने से रूखी त्वचा से राहत मिल सकती है.

>> यदि त्वचा पर जैतून के तेल ( Olive Oil) की कुछ बूंदे लगाई जाएं तो इससे पिंपल से भी राहत मिल सकती है. पिंपल्स की समस्या के कारण अक्सर लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बता दें कि जैतून के तेल से इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

>> जैतून के तेल के उपयोग से चेहरे का ग्लो भी बढ़ सकता है. ऐसा करने से चेहरे पर चमक आ सकती है.

>> झुर्रियों की समस्या को दूर करने में भी जैतून का तेल आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में आप जैतून के तेल से मसाज करें. ऐसा करने से झुर्रियों की समस्या से राहत मिल सकती है.

>> यदि आप अपनी रंगत को साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में भी जैतून का तेल आपके बेहद काम आ सकता है. इस तेल से त्वचा की रंगत बढ़ाई जा सकती है.

>> जैतून के तेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. ऐसे में इससे संक्रमण भी ठीक हो सकता है. जैतून का तेल ज्यादा देर तक चेहरे पर न लगाएं. वरना इससे समस्या भी महसूस हो सकती है. यदि आपको जैतून के तेल से दिक्कत महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह पर इसका इस्तेमाल करें.

Exit mobile version