फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर एक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट (Blast) हुआ। इस विस्फोट में कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चे घायल हो गए, जबकि दो बच्चों की मौत हो गयी। ये घटना थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी के पास स्थित कोचिंग सेंटर में हुई। विस्फोट इतना भीषण था कि कोचिंग सेंटर की इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और मलबा 20 से 30 मीटर दूर तक बिखर गया। वहीं, इस विस्फोट (Blast) का असर आस-पास के मकानों में देखने को मिला है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
वहीं, घटना के समय वहां छात्रों की खड़ी बाइक, स्कूटी और साइकिल जैसे अन्य वाहन भी 50 मीटर दूर तक जा गिरे। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, फतेहगढ़ और कादरी गेट थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर में मौजूद एक शिक्षक को हिरासत में लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल भी मौके पर पहुंच गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने सात घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पांच की हालत गंभीर देख उनका इलाज शुरू किया। इनमें से कुछ छात्रों की हालत ज्यादा गंभीर देख सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद बिल्डिंग के हिस्से 20 मीटर दूर तक बिखर गए। करीब दो किलोमीटर तक धमाके (Blast) की आवाज सुनाई दी।
सेफ्टिक टैंक में हुआ धमाका (Blast)
वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में धमाके (Blast) के पीछे का कारण सेफ्टिक टैंक में गैस बनना बताया जा रहा है। घटनास्थल पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने जांचकर बताया कि मीथेन गैस की वजह से विस्फोट हुआ है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अंदर से सभी रिकॉर्ड पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। मौके पर डीएम आशुतोष दुवेदी और एसपी आरती सिंह मौजूद हैं। अभी भी रेस्क्यू चलाया जा रहा है। देखा जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में कोई अन्य छात्र तो नहीं फंसा है।
हादसे को लेकर SP आरती सिंह ने बताया, “करीब 3:19 बजे सूचना मिली थी। ये एक कोचिंग सेंटर है, जिसके बेसमेंट में एक सेप्टिक टैंक है। टैंक में कंसन्ट्रेटेड मीथेन अधिक होने के वजह से एक ब्लास्ट हुआ। वहां एक स्विच बोर्ड भी मिला। संभवतः उसकी वजह से ब्लास्ट हुआ होगा। घटना में सात लोग घायल हुए थे, जिसमें से दो की मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है। CCTV देखे जा रहे हैं।”