Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना के वाहन पर हुआ भीषण बम विस्फोट, खुफिया एजेंट समेत 12 सैनिकों की मौत

car bomb blast

car bomb blast

सोमालिया के मध्य में धुसामरीब शहर में रविवार को भीषण बम विस्फोट में खुफिया एजेंसी के प्रमुख सहित कम से कम 12 सैनिकों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि धुसामरीब के बाहर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला किया गया जिसमें 12 सैनिकों की मौत हो गयी। मृतकों में खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दिरशीद अब्दुनुर भी शामिल हैं।

अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच की जा रही है।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी लाइन हाजिर

गौरतलब है कि देश भर के नेता सोमवार को होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए शहर में एकत्रित हुए हैं। ऐसे समय में यह विस्फोट होने से सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गयी है।

इससे एक सप्ताह पहले अल-शबाब के आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राजधानी मोगादिशु के एक होटल में घुसकर पांच लोगों की हत्या कर दी थी।

Exit mobile version