Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गैस स्टेशन में जोरदार धमाका, 12 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

explosion at gas station

explosion at gas station

मॉस्को। रूस में एक गैस स्टेशन में आग लगने से जोरदार धमाका (Explosion) हुआ। इस जोरदार धमाके में 12 लोगों की जान चली गयी है, जबकि 60 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृत लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई।

गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

वायुसेना का MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश, 26 सैनिकों की मौत

बताया जा रहा है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया। ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।

Exit mobile version