गुजरात के पंचमहल जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक कैमिकल फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं, 15 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पंचमहल जिले में गुजरात फ्लूरो कैमिकल फैक्टरी है, जिसमें गुरुवार सुबह जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे के चलते फैक्टरी में मौजूद दो लोगों की मौत हो गई।
महिला निशानेबाज कोनिका लायक ने की खुदकुशी, सोनू सूद ने दिलायी थी राइफल
वहीं, 15 अन्य बुरी तरह घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंचमहल पुलिस के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है