जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (Khamaria Ordnance Factory) में मंगलवार को जोरदार धमाका (Explosion) हुआ, जिसमें एक दर्जन से अधिक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में उस समय हुआ जब एरियल बम में अचानक विस्फोट हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है। प्रशासन भी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
जोरदार धमाके से थर्राया खमरिया
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Khamaria Ordnance Factory) में आज सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाअंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 13 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट में इस यूनिट की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को तुरंत जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है, जहां बर्न यूनिट है। हालांकि, अभी फैक्ट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मरीजों को जब एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया तो उस मंजर को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्लास्ट कितना भयानक रहा होगा।
तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान ‘Dana’, पर्यटकों को पुरी छोड़ने की अपील; इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ है वह फैक्ट्री ( Khamaria Ordnance Factory) का सुरक्षित इलाका है और यहां तक किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है इसलिए नुकसान कितना हुआ है यह तो फैक्ट्री से आधिकारिक जानकारी बाहर आने के बाद ही पता लगेगा। ब्लास्ट क्यों हुआ इसकी जानकारी भी फिलहाल सही तौर पर किसी के पास नहीं है। जिन 13 लोगों के घायल होने की सूचना है उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जबलपुर में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक बड़ी फैक्ट्री है, जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया ( Khamaria Ordnance Factory) के नाम से जाना जाता है। इस फैक्ट्री में सेना के उपयोग में आने वाले कई हथियार बनाए जाते हैं। यहीं पर लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए बम बनाए जाते हैं। इन बमों को बनाने के लिए खाली सेल के अंदर बारूद भरनी होती है और इस बारूद में जरा से घर्षण में ही आग लग जाती है, जो धमाके का कारण बनता है। आए दिन जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।