नई दिल्ली। सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन (Sabzi Mandi Railway Station) के गोदाम में रविवार शाम को भीषण आग (Massive Fire) लग गई। ये आग सिग्नल और टेलिकॉम स्टोर में लगी। आग देखते ही देखते गोदाम में फैल गई और थोड़ी देर में ही पूरा आसमान काले धुएं से भर गया। हालांकि ट्रेनों की आवाजाही इससे प्रभावित नहीं हुई है।
जहां आग लगी है वो जगह प्रताप नगर मेट्रो के नजदीक है। इससे खतरा और भी बढ़ गया था। लेकिन अग्निशमन विभाग ने घटना की जानकारी मिलते ही तेजी से कार्रवाई की और यहां 14 दमकल गाड़ियां भेज दी। हालांकि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में आए 1083 नए केस
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि ये घटना स्टेशन की बाउंड्री से बाहर हुई और वहां यात्रियों की आवाजाही नहीं होती है। इसकी वजह आग की चपेट में कोई नहीं आया। सभी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।