Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दवा के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

fire

fire

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र के तहत शास्त्रीपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दवा गोदाम (Medicine Warehouse) में मंगलवार दोपहर आग (Fire) लगने से लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया।

अग्निशमन विभाग के एसएफओ सोमदत्त ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस दमकलें मौके पर पहुंच गईं। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान चल रही तेज हवा का कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के लिए काफी जूझना पड़ा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि गोदाम के आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, आग के उनमें भी फैलने का डर था, लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया।

अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है। यह दवा गोदाम अशोक अग्रवाल नामक व्यापारी का बताया गया है। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं चल सका। एसएफओ सोमदत्त ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारण सामने आ सकेंगे। प्रथम दृष्टया दवा गोदाम में अग्निशमन मापदंडों की कमी नजर आई है।

Exit mobile version