Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बूंदी कारखाने में लगी भीषण आग, मकान ध्वस्त

Plastic Granule Factory

fire breaks out in plastic granule factory

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में बूंदी बनाने के कारखाने (Bundi Factory) में अचानक सिलेंडर फट जाने से प्लाईवुड गोदाम में आग (Fire) लग गई है। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि पूरा मकान ही ध्वस्त हो गया।

बूंदी कारखाने में ही कई गैस रिफिल रिफाइंड एवं घी रखा हुआ था जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया । आग पास में रखे हुए कुछ और गैस सिलेंडरों तक पहुंच गयी और उनमें भी विस्फोट हो गया। इस हादसे में बूंदी कारखाना की छत उड़ गई और ‌ पूरा मकान ध्वस्त हो गया । धमाका इतना जबरदस्त था कि पड़ोस के एक मकान की दीवार भी ध्वस्त हो गई । इस हादसे में दो सीएनजी कारें जल गई ।

आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके में पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग (Fire) बुझाई जा सकी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनोरी बाजार निवासी सतीश केसरवानी का बूंदी बनाने का कारखाना है उसी से लगा हुआ उसका प्लाईवुड गोदाम भी है। शुक्रवार के रात बूंदी ‌ के कारखाने में अचानक सिलेंडर फट जाने से आग लग गई पास में कई गए सिलेंडर एवं रिफाइंड घी रखा हुआ था जैसे अग्नि विकराल रूप ले लिया और प्लाईवुड गोदाम में भी आग लग गई।

बूंदी कारखाना के सिलेंडर फट गया जिससे कारखाने की छत गिर गई और मकान ध्वस्त हो गया इस हादसे में सतीश की दो सीएनजी कार भी जल गई। हादसे में पड़ोसी सोनू के मकान की दीवार फटकार गिर गई। इसी दौरान एक सागर नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गया है।

सूचना मिलने पर पिपरी थाने की पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके में पहुंच गई कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के सिपाहियों द्वारा आग में काबू पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले के जांच की जा रही है जिसके भी लापरवाही मिलेगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version