Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

chemical factory

chemical factory

मेरठ। जिले के मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में बुधवार को अचानक भीषण आग (Massive Fire) लग गई। माना जा रहा है कि आग लगने से पहले फैक्ट्री में तेज धमाका (Blast) भी हुआ है। जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री (Chemical Factory) के अंदर करीब 18 मजदूर फंसे थे, जिन्हें बाहर निकाला गया।

फैक्ट्री (chemical factory) के अंदर से निकल रहा धुंआ आग की हकीकत बयां कर रहा था। आनन-फानन में आग की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं। हालांकि अभी आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में काम कर रहे थे डेढ़ दर्जन मजदूर

पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में बुधवार दोपहर उस समय आग लग गई जब अन्दर डेढ़ दर्जन मजदूर अंदर काम कर रहे थे।

डबल मर्डर से शहर में मचा हड़कंप, दंपत्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या

केमिकल (Chemical) से भरे बैरलों के आग पकड़ने की वजह से विस्फोट के साथ कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके साथ ही दूर-दूर तक धुआं ही धुआं फैल गया। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को फौरन ही खाली करवा लिया गया।

केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में नहीं बुझी आग

मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है प्रथम दृष्टया आग बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से लगी प्रतीत हो रही है। जिसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। आग बुझाने के प्रयास जारी थे।

रूसी तेल डिपो में आग लगने के बाद इन 5 देशों को होगी ईंधन की कमी

Exit mobile version