Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, किसी के हताहत की खबर नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार तड़के करीब 3.45 बजे एक गोदाम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। और घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के अनुसार, ओखला फेज-2 के हरकेश नगर में स्थित कॉटन के गोदाम में ये भीषण आग लग गई। मौके पर 18 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंची।  इमारत के बेसमेंट और फसर्ट फलोर पर रूई, धागे और कपड़ों की कतरन थी। और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

CM ने की मां ब्रह्मचारिणी की आराधना, मृगाक्षी का किया अन्नप्राशन

बताया जा रहा है कि, आग फैलते हुए बेसमेंट ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर तक आग पहुंच गई थी। दमकल विभाग का कहना है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

वहीं, दिल्ली फायर सर्विस के ऑफिसर ने कहा कि, ओखला फेज-2 में कपड़े के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर काम कर रही हैं, आग पर काबू पा लिया गया है। कूलिंग प्रक्रिया चल रही है।

Exit mobile version