नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आग लगने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। आज सुबह कनॉट प्लेस (Connaught Place) के एक रेस्टोरेंट (Restaurent) में भीषण आग (Fire) लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है । दमकल विभाग के अनुसार आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया है। सीपी (Connaught Place) स्थित जिस बिल्डिंग में आग (Fire) लगी उसके नीचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच भी है। ये आग अलका होटल के सामने आउटर सर्कल के पास रेस्तरां में लगी।
#WATCH | It is reported that the fire occurred in a piece of furniture in the restaurant ‘Cafe High5’ on the first floor. No casualty reported. pic.twitter.com/rMV3NyTuqW
— ANI (@ANI) July 15, 2022
दिल्ली फायर सर्विस ने एक बयान में बताया कि कनॉट प्लेस (Connaught Place) के आउटर सर्किल में एक रेस्टोरेंट में आग (Fire) लगने की घटना सामने आई है। 6 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं, आग (Fire) पर नियंत्रण पा लिया गया है। कुछ ही दिन पहले जनपथ स्थित पिज़्ज़ा की दुकान परअचानक आग लग गई थी।
चली गई बाहुबली अनंत सिंह की विधायकी, विधासभा सचिवालय ने जारी किया आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई थी। आग बुझाने के बाद पुलिस जब अंदर गई तो वहां कोई शख्स मौजूद नहीं था। आगजनी की वजह से अंदर रखा हुआ लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।