Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नोएडा मेट्रो ऑफिस में लगी भीषण आग, सभी कर्मचारी सुरक्षित

fire broke out in Noida Metro Office

fire broke out in Noida Metro Office

नोएडा मेट्रो के दफ्तर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जिस समय ये आग लगी थी तब ऑफिर में 60 कर्मचारी काम कर रहे थे। अभी के लिए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया गया है कि आग काफी बड़ी थी और पूरे फ्लोर के अलावा छत पर फैल गई थी।

जानकारी मिली है कि एनएमआरसी के सेक्टर 29 गंगा शॉपिंग सेकेंड फ्लोर पर ये आग लगी थी। अब क्योंकि उस समय कई कर्मचारी काम पर थे, ऐसे में स्थिति ज्यादा चिंताजनक रही। समय रहते वहां पर 13 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया और स्थिति को कंट्रोल में किया। वहीं टीम द्वारा 60 लोगों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू भी कर लिया गया। अभी ये आग कैसे लगी थी, ये वजह साफ नहीं हो पाई है।

इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार ने विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि नोएडा मेट्रो के दफ्तर में आग लगी थी, एमडी के चेम्बर और कांफ्रेंस हॉल में आग लगी थी, 13 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया, 60 लोग दफ्तर में काम कर रहे थे। सभी का रेस्क्यू कर लिया गया। आग काफी बड़ी थी पूरे फ्लोर के अलावा छत पर फैल गई थी।

बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी नन्हे खां प्रधान गिरफ्तार

राहत की खबर ये है कि इस घटना की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जितनी बड़ी ये आग लगी थी, उसे देखते हुए कुछ भी हो सकता था। लेकिन क्योंकि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू भी शुरू कर दिया गया, ऐसे में एक बड़े संकट को टाल दिया गया। वैसे समय पर दमकल गाड़ियों के साथ पुलिस भी पहुंच गई थी, ऐसे में मुश्किल समय में बेहतर तालमेल देखने को मिला। अभी इस समय वहां पर कूलिंग का काम जारी है और आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जुलाई  2019 में भी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दफ्तर में आग की एक घटना सामने आई थी। उस समय भी आग भीषण लगी थी लेकिन दमकल कर्मियों ने समय रहते स्थिति संभाल ली थी। इस बार भी दमकल ने सक्रिय भूमिका निभाई और कई लोगों की जान बच सकी। अभी के लिए आग जरूर काबू में है, लेकिन इलाके में काफी धुंआ हो गया है।

Exit mobile version