Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेपर पैकर्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

fire broke out in Paper Packers factory

fire broke out in Paper Packers factory

फिरोजाबाद जनपद में एक पेपर पैकर्स फैक्ट्री में सोमवार की देर रात्रि आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सके। आग से लाखों के नुकसान का आकंलन लगाया जा रहा है।

थाना लाइनपार क्षेत्र ढ़ोलपुरा रोड स्थित पेपर पैकर्स फैक्ट्री में अचानक सोमवार देर रात भयंकर आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई। एफएसओ जसवीर सिंह भी मौके पर देर रात ही पहुंच गए।

मदरसे के पास हुआ जबरदस्त धमाका, ध्वस्त हुई पूरी इमारत

उन्होंने बताया कि थाना लाइनपार क्षेत्र फारुख ग्लास से सटी हुई पेपर पैकर्स फैक्ट्री है जिसमें सम्भवत शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर फायर बिग्रेड के पांच टर्न आउट आ गए है आसपास फारुख ग्लास व पारस ग्लास से भी पानी का सहयोग मिला है।

कागजों के बंडलों में आग लगी थी काफी मशक्कत के बाद मंगलवार की तड़के तक आग पर काबू पाया जा सका। फायर बिग्रेड की गाड़ियों के अलावा मौके पर सीओ सिटी सहित थाना दक्षिण, लाइनपार पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

Exit mobile version