वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में स्थित साड़ी (Saree Factory) के एक कारखाने में मंगलवार को भीषण आग (Massive Fire) लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कारखाने में रखा गैस सिलेंडर भी उसकी चपेट में आ गया। देखते ही देखते ही आग की लपटें दो मंजिले मकान में फैल गई। सूचना पर भेलूपुर पुलिस के साथ दमकल की पॉच गाड़ियां भी पहुंच गई।
कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत और बचाव कार्य के दौरान दो फायर ब्रिगेड कर्मी और तीन मोहल्ले के लोग भी झुलस गये। सभी को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
स्पंज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
बाड़ा गंभीर सिंह मोहल्ले में साफी सिल्क हेरिटेज के नाम से मोहम्मद इम्तियाज के साड़ी का कारखाना और गद्दी है। इम्तियाज दूसरे और तीसरे तल पर परिवार और अपने भाई अमजद के परिजनों के साथ रहते हैं। सुबह उनके कारखाने से धुआं और आग उठता देख लोगों ने शोर मचाया। परिजन किसी तरह घर से बाहर निकले और पुलिस के साथ फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग की भयावहता देखी तो छह गाड़ियां मंगाई।
तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद
स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया तब तक कारखाने में रखा गैस सिलेंडर आग की लपट में आकर तेज धमाके के साथ फट गया। उसकी चपेट में आने से दमकल कर्मी अजीत कुशवाहा व विकास कुमार के अलावा मुहल्ले के ही अखिलेश पाल, विकास गुप्ता व पप्पू पाल झुलस गए। जिसमें दो ही हालत गम्भीर देख उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया और तीन को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भेजा गया।
तुराबनगर मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आग की विकराल होती लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने साथियोंं के झुलसने के बावजूद साहस का परिचय देकर कड़ी मशक्कत किया, तब जाकर उन्हें सफलता मिली । इस दौरान वहां क्षेत्रीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही। हादसे में कारखाना संचालक का लाखों रूपये की कीमती साड़िया और कारखाने का उपकरण भी जलकर खराब हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि मकान में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के बावजूद एनओसी नहीं ली गई थी। विभाग की ओर से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।