Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI के जोनल ऑफिस में लगी भीषण आग, अहम कागजात जलकर राख़

रांची। रांची के कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जोनल ऑफिस में सोमवार की देर रात भीषण आग (Massive Fire) लग गई। बताया जा रहा है कि अगलगी में कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गए हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पांच गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि पांचवे तल्ले में आग लगी थी। आग लगने की वजह से बैंक के पांचवें तल्ले में मौजूद सभी महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए हैं।

स्टेट बैंक के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। फिलहाल इस मामले को लेकर बैंक के वरीय अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग के पीछे की वजह को खंगाला जा रहा है।

SBI की शाखा में लगी आग, तमाम दस्तावेज खाक

कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि अगलगी में नुकसान की जानकारी बैंक प्रबंधन की ओर से नहीं दी गई है। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Exit mobile version