गाजियाबाद से थाना इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में अचानक आग लग गई। इसके बाद ऑफिस में मौजूद लोग बाहर निकले और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई। शुरुआती दौर में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंस्ट्रक्शन कंपनी का ऑफिस कंस्ट्रक्शन साइट पर ही बना हुआ था और इसमें कुछ दस्तावेज एवं कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखा हुआ था। हालांकि दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
बारिश में कच्चा मकान ढहा, 2 की मौत, दो वर्षीय मासूम सहित 4 की हालत गंभीर
किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जानकारी के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। आग लगने के सही कारणाें का पता लगाया जा रहा है।