Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी भीषण आग, श्राइन बोर्ड ने दी ये जानकारी

जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां वैष्णो देवी मंदिर के पास आग लग गई। हालांकि अभी हालात पर काबू पाया जा चुका है और यात्रा प्रभावित नहीं हुई है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया कि वैष्णो देवी श्राइन वन क्षेत्र में मंगलवार को लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। मंदिर की यात्रा अप्रभावित रही।

खबरों की मानें तो जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वतों के पास जंगल में ये आग लगी। अभी साल का अंतिम महीना है और लोग ठंड में यहां माता के दर्शन करने आते हैं। इस खबर के बाद यात्रा करने वाले लोगों के बीच चिंता बढ़ गई है।

आज संकष्टी चतुर्थी पर सुने ये कथा, गणपती दूर करेंगे सभी संकट

आग को लेकर श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि ये आग दूर पहाड़ी पर लगी है। आग की वजह से किसी भी श्रद्धालुओं की यात्रा पर कोई असर नहीं हुआ हैं। आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

मंदिर के बोर्ड की ओर से कहा गया है कि सभी एहतियाती उपाय हमारी ओर से किये जा रहे हैं।

Exit mobile version