Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मनसा देवी पर्वत पर लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

mansa devi

mansa devi

हरिद्वार। मनसा देवी (Mansa Devi) पैदल मार्ग के आसपास बुधवार रात हुई स्थित झाडि़यों में अचानक आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। आग लगने की सूचना पाकर आसपास रहने वाले लोग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन से जुड़े कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गर्मी और ऊपर से बुधवार रात चल रही तेज आंधी तूफान के चलते एक चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। मनसा देवी पैदल मार्ग पर अचानक आग इस तरह धधकी कि कुछ ही देर में उसने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

पैदल मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों ने जंगल में लगी आग को देख इसकी सूचना राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन को दी। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से फैल रही आग को काबू किया।

‘अग्निपथ’ योजना पर पूरे देश में उग्र प्रदर्शन, बिहार में ट्रेन में लगाई आग

गनीमत रही कि रात में ही आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो तेज आंधी और गर्मी के चलते इससे वन संपदा को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।

आज भी राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीम कुछ इलाकों में फायर लाइन बनाने में जुटा हुआ है, क्योंकि इस समय सबसे ज्यादा सूखे पत्ते और डंडी टूटकर नीचे गिरते हैं और आग लगने का यही सबसे बड़ा कारण होते हैं।

Exit mobile version