ताइपे। दक्षिणी ताइवान में गुरुवार रात 13 मंजिला एक इमारत में भीषण आग लग गई। आग लगने से अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। अन्य 51 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि, आग तड़के करीब 3 बजे लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली की इसने काफी क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं, आग ऐसे वक्त लगी कि लोगों को सोचने-समझने का मौका ही नहीं मिला। दमकलकर्मी तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं। निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है।
कक्षा 8 की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापिका, विद्यार्थियों को दी ये सलाह
आग कैसे लगी, इसका कारण पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा कि, तड़के लगभग तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी। इसके बाद आग की लपटे दिखाई देने लगीं। स्थानीय प्रशासन के आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट हैं।
आपको बता दें कि, दमकल विभाग के बयान के अनुसार,, 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी शवों को अस्पताल भेज दिया गया हैं। आग बेहद भीषण थी और इमारत की कई मंजिलें आग में खाक हो गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।