Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केनरा बैंक के ब्रांच में लगी भीषण आग, खाता धारकों के जले रिकॉर्ड

fire

fire

आगरा। जिले के ग्राम मनकेड़ा स्थित केनरा बैंक (Canara Bank) के ब्रांच में बुधवार सुबह भीषण आग (Massive Fire) लगने से अफरा-तफरी मच गयी। इसमें कई कंप्यूटर जलकर नष्ट हो गए। खाता धारकों का रिकॉर्ड भी जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

रोजाना की तरह बैंक मंगलवार शाम बंद किया गया था, लेकिन आज तड़के लोगों ने बैंक के बाहर के हिस्से में धुआं निकलते हुए देखा। इस कारण वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

होटल सी प्रिंसेस में लगी भीषण आग, दमकल कि गाडियां मौके पर

इसके बाद मौके पर थाना मलपुरा के प्रभारी अग्निशमन टीम के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद आग बुझाई जा सकी। बैंक मैनेजर भी वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग में कई कंप्यूटर जल गए हैं, उन कंप्यूटरों में कई खाताधारकों का रिकॉर्ड रखा गया था।

घटना की जानकारी मुख्य शाखा को भेज दी गई है। अग्निशमन टीम ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है।

Exit mobile version