Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

fire

fire

औरैया। कोतवाली क्षेत्र में कानपुर रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के बगल में मार्शल कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान (Computer & Electronic Shop) में बीती रात भीषण आग (Massive fire) लग गई। घटना की सूचना पर फायर स्टेशन के दमकलकर्मी गाड़ी समेत पहुंचे और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगी। धुंआ एवं आग की लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। इस पर दुकानदार ने मौके से फायर स्टेशन को जानकारी दी। वैसे जब तक दमकल टीम पहुंचती, आग से लाखों का नुकसान हो चुका था।

ब्रिटानिया बिस्कुट में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा) गुट के जिलाध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू वाजपेई, नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई व सरदार किट्टू एवं कई व्यापारी तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

इस दौरान दुकान संचालक ने बताया कि रोज की भांति वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया, तभी रात करीब ढाई बजे उसकी दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई।

ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर फंसे है कई कर्मचारी

इससे दुकान में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। उसके मुताबिक, आग लगने से उसका कमोबेश 85 लाख रुपये का नुकसान हो गया।

Exit mobile version