Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुकिंग गैस टैंकर में लगी आग, आसपास के गांव खाली कराए गए

fire

fire

फर्रुखाबाद। जिले के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में खिमसेपुर के पास नंद गांव में रविवार सुबह मथुरा से कुकिंग गैस (Cooking Gas) लेकर आ रहे टैंकर में आग (Fire) लग गई।

टैंकर में आग लगते ही आसपास के गांवों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने एहतियातन कुछ गांवों को खाली करा लिया है। यह टैंकर गैसिंगपुर गैस प्लांट पर जा रहा था। टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बिंद जवानों के साथ पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का आग्रह किया। इसके बाद खिमसेपुर, खिरिया और रैसेपुर के ग्रामीण गांव छोड़ कर सुरक्षित स्थानों के लिए चले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई है।

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, कोचिंग संचालिका का आरोपी पति गिरफ्तार

फायर बिग्रेड के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक आग नियंत्रण में है। गैसिंगपुर गैस प्लांट के प्रबंधक ने इंडेन कम्पनी को सूचना भेज दी है। फिलहाल नंद गांव के दोनों तरफ यातायात काफी दूर पर रोक दिया गया है।

Exit mobile version