नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग में देशबंधु गुप्ता रोड पर स्थित आकाश गंगा कुरियर ऑफिस में मंगलवार रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 9 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इन तीन मंजिला इमारत में जिस वक्त आग लगी, तब वहां 30 से 35 लोग मौजूद थे।
वहीं कुरियर कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी के मुताबिक, एक पार्सल में अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें से चिंगारियां निकलने लगी, जिसकी वजह से आग तुरंत ही चारों तरफ फैल गई।
यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
हालांकि इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर आग लगने की वजह क्या है, क्योंकि जो कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे उनके मुताबिक आग पहले पार्सल में लगी। कर्मचारियों का कहना है आग बुझाने वाले सिलेंडर से बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन अचानक पार्सल में विस्फोट हो गया और उसकी वजह से सभी लोग तुरंत बाहर निकल गए। वहीं कुछ लोगों अन्य लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऐसे में अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर आग की वजह क्या रही।