सहारनपुर। जनपद में सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के जंगल में एक पटाखा फैक्टरी (Firecracker Factory) भीषण आग (Massive Fire) लग गई। वहीं जबरदस्त धमाके के साथ फैक्टरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कई लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
एसएसपी ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। सरसावा थाना क्षेत्र के सोराना के जंगल में लाइसेंसी पटाखा फैक्टरी में यह हादसा हुआ है।