नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर के कारखाने (Furniture Factory) में मंगलवार दोपहर अचानक आग (Massive Fire) लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।
घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, आग फैक्ट्री की चौथी मंजिल पर लगी, जहां लकड़ी के सामानों के साथ-साथ लकड़ी पॉलिस करने वाले केमिकल में रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैलने लगी।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1.16 बजे दमकल को सूचना मिली कि कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर के कारखाने में आग लग गई है।
आसमान से बरसे अंगारे, धूल भरी आंधी के आसार
आग की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एक-एक करके 20 गाड़ियों को भेजा गया, क्योंकि आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी थी। इसलिए ऊंची इमारतों में आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली मशीनों को भी मौके पर भेजा गया।
वहीं जैसे ही आग लगने की घटना सामने आई, वहां काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। आशंका यही जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या फिर वहां काम करने वाले लोगों द्वारा बीड़ी का टुकड़ा फेंकने से लगी हो। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।