Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुरु नानक हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सड़कों पर लेटे मरीज

guru nank hospital

guru nank hospital

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक हॉस्पिटल (Guru Nanak Hospital) में आग लग गई है। घटना के बाद अफरा-तफरी के हालात है। मरीज (Patients) बाहर नहीं निकल पा रहे थे। आग लगने के करणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से भड़की कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। मरीजों (Patients) के बीच चीख-पुकार मच गई। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है। बताया गया कि दमकल विभाग की टीम आग को बुझाने की कोशिश में जुटी है।

हॉस्पिटल (Guru Nanak Hospital) के पीछे लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से हादसा विकराल हो गया। पहले एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, फिर दूसरे और देखते ही देखते आग का धुंए पूरे हॉस्पिटल में फैल गया, जिसके कारण मरीजों में अफरा-तफरी मच गई और वह अपने रिश्तेदारों के साथ बाहर सड़क की तरफ भागे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने कुशीनगर पहुंचे सीएम योगी

हॉस्पिटल (Guru Nanak Hospital) के अलग-अलग वॉर्ड में बड़ी संख्या में मरीज थे, जो बाहर की तरफ भागे और जाकर सड़कों पर लेट गए। मरीजों के मुताबिक आग के धुएं की वजह से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की और वह खुद ही बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

ट्रक में घुसी अल्पसंख्यक मंत्री की कार, बाल-बाल बचे सालह मोहम्मद

सूचना के बाद दमकल विभाग और कैबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह पहुंचे। दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। तब तक बिल्डिंग पूरी तरह से जल चुकी थी। कैबिनेट मिनिस्टेट हरभजन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है

Exit mobile version