इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद के मॉल में भीषण आग (Massive fire) लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद में सेंटॉरस मॉल की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
आग इतनी भीषण की थी कि देखते ही देखते इमारत के ऊपरी हिस्से में स्थित आवासीय अपार्टमेंट सहित अन्य मंजिलों में फैल गई। घटडना रविवार की बताई जा रही है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंच गईं हैं।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि बचाव टीमें काफी देर से मौके पर पहुंची जिसकी वजह से आग और ज्यादा फैल गई और धीरे-धीरे पहली मंजिल से तीसरी मंजिल और फिर आवासीय अपार्टमेंट तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक इस आग में फूड कोर्ट भी जलकर खाक हो गया है।
महिला नक्सलियों के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी किसी भी चोट या हताहत से बचने के लिए मॉल को खाली करा रहे हैं, जबकि दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।