Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मथुरा रिफाइनरी की एवी मदर यूनिट में लगी भीषण आग, आसमान में छाया काला धुआं

fire

Huge fire breaks out in school hostel in Kenya

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी (Mathura refinery) की सबसे महत्वपूर्ण एवी यूनिट में बृहस्पतिवार को अचानक आग (Massive Fire) लग गई। इससे यूनिट को बंद करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन की आठ गाड़ियां इस आग पर काबू पा सकीं। हालांकि रिफाइनरी प्रबंधन इस घटना को लेकर कुछ भी नहीं बता रहा है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की मथुरा रिफाइनरी (Mathura refinery) में एवी मदर यूनिट है। कच्चे तेल के शोधन की प्रक्रिया एवी यूनिट से ही शुरू होती है। इस यूनिट में दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आग लग गई। चिंगारियों से उत्पन्न आग कुछ ही देर में लपटों में बदल गई। देखते ही देखते आसपास काला धुआं छा गया।

घटना के साथ ही रिफाइनरी में साइरन गूंजने लगे। अग्निशमन की गाड़ियां रसायन और पानी का उपयोग करते हुए आग पर काबू पाने में जुट गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद एवी यूनिट की आग पर काबू पाया जा सका। इस स्थिति में इस यूनिट से उत्पादन बंद कर दिया गया।

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

संभावना जताई जा रही है कि अब इस यूनिट को शुरू करने में कुछ वक्त लगेगा। गौरतलब रहे कि मथुरा रिफाइनरी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों को भी पेट्रोल-डीजल मथुरा रिफाइनरी से ही भेजा जाता है। इस घटना के बाद रिफाइनरी प्रबंधन इस संदर्भ में कुछ भी नहीं बता रहा है।

Exit mobile version