Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख़

fire

Massive fire in mattress factory

नोएडा। सेक्टर-80 में एक गद्दे की फैक्ट्री (Mattress factory) में देर रात भीषण आग (Fire) लग गई। देखते ही देखते इस आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फैक्ट्री फेज-2 के ए-10 में कविता वियर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। यहां गद्दा बनाने का काम किया जाता है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। बताया गया कि गार्ड ने ही पहले पुलिस और फायरविभाग को जानकारी दी।

सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि आग को काबू करने के लिए देर रात से मशक्कत की जा रही है। बारी बारी से गाड़ियां आ रही है। इस आग को टीन शेड यानी ऊपर की तरफ कंटेन करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी भी फैक्ट्री में कई स्थान पर आग धधक रही है। जिसे भी बुझाया जा रहा है।

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत 5 की जिंदा जलकर मौत

आग से अब तक लाखों रुपए का तैयार मॉल और कच्चा मॉल जलकर राख चुका है। इसके अलावा मशीनरी और अन्य सामान भी पूरी तरह जल चुका है। आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था।

Exit mobile version