Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, हजारो का सामान हुआ खाक

massive fire in ferry

fire in ferry

नगर के नौबस्ता रोड पर रविवार सुबह शटर बंद दुकान के अंदर शार्ट-सर्किट से आग लग गई। दुकानदार के आने पर शटर खुला। तब दमकल कर्मियों की मदद से आग बुझाई गई।

नगर के कैनाल रोड निवासी बच्चन श्रीवास्तव, नौबस्ता रोड पर फायर स्टेशन के नजदीक मोबाइल की दुकान खोले हुए हैं। नए मोबाइल सेट बिक्री के साथ ही दुकान में मरम्मत कार्य भी होता है। दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात रोजाना की तरह ही वह दुकान बंद करके घर आ गए। रविवार सुबह नौ बजे वह दुकान जा रहे थे, तभी रास्ते में सूचना मिली कि आग लग गई है। कुछ देर बाद ही वह दुकान पहुंच गए।

शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। बगल में ही फायर स्टेशन होने की वजह से तत्काल ही गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग की लपटों से घिरकर नए-पुराने मोबाइल सेट, लैपटाप, डेस्कटाप तथा मरम्मत का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार का कहना था शटर बंद करते समय बिजली लाइन बंद कर दी जाती है। बैटरी की लाइन में शार्ट-सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Exit mobile version