हरियाणा/मथुरा। हरियाणा के होडल के एक कॉलेज की बस में सोमवार दोपहर कोसीकलां हाइवे पर चलते समय भीषण आग (fire) लग गई। बस चालक की सूझ बूझ से सभी छात्र-छात्राएं समय से बस से बाहर निकल आए।
उन्हें केवल मामूली चोटें ही लगीं। बस में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सोमवार दोपहर हरियाणा के होडल एमकेएम कॉलेज की बस बच्चों को लेकर कोसीकलां तरफ आ रही थी। तभी अचानक बस में आग (fire) लगने की जानकारी चालक को हुई। जैसे ही चालक ने बस को साइड में लगा कर बच्चों से कहा कि बस में आग लग गई है, आप सब नीचे उतर जाओ। इतनी देर में आग ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया।
जल्दबाजी में कुछ बच्चों के हल्की चोट आ गई लेकिन सभी छात्र-छात्राओं ने भाग कर अपनी जान बचाई। बस में आग की सूचना जैसे ही फायर बिग्रेड को मिली वो नंदकिशोर उर्फ नंदी आदि फायर ब्रिगेड कर्मचारी तुरन्त मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। वहीं होडल के थाना प्रभारी अनूप सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। सभी छात्र कोसी के आसपास के क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।